Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Saturday, 16 November 2024

ज़िंदगी क्या है

यह जिंदगी क्या है
किसी की खिल खिलाती हंसी
जो हमारे जीवन में रंग भर देती है
या किसी की सिसकियां जो
हमारे जीवन में अंधेरा कर देती हैं
हंसते रहिए साथियों और सबका जीवन
रंगीन करते रहिए।

यह ज़िंदगी क्या है , एक कार का पहिया
जो घुमा कर हमें वहीं ला कर खड़ा कर देता है
जहां से हमारा सफर शुरू हुआ था
तभी तो कहते हैं  बच्चा बूढ़ा एक समान।

यह जिंदगी क्या है एक ताश का पत्ता
जो हमें कभी हरा देता है तो कभी जिता देता है
सारा एक पत्ते का ही तो खेल है जनाब
ध्यान से पत्ते खोलिए मित्रों,अपने जीवन के।

यह जिंदगी एक पतंग है, जितना भी ऊपर जाओगे
एक दिन कट कर नीचे जरूर आओगे
अपने जीवन की डोर को सोच समझ के उड़ाओगे
तो जीवन की मार से बच जाओगे।

यह जिंदगी एक साइकिल का पेडल है
जो हमें दूर तक ले तो जाता है पर
जैसे ही हम भगाने लगते हैं
पेडल की चैन उतर जाती है और
थम जाती है जिंदगी हमारी
ध्यान से भागिए दोस्तों, आपके इंतजार में है खड़े ,
आपके ही रास्ते के तमाम पत्थर और कंकड़।

यह जिंदगी क्या है एक  इम्तिहान जिसके लिए
हम सब दिन रात मेहनत करते हैं
पर जिंदगी तो बंधुओं अपनी ही धुन में चलती है
बलखाती हुई , इठलाती हुई और कितने ही दिलों को
जलाती हुई ।

हम सब तो इसके हाथ की पुतलियां हैं
सुख दुख तो साथी हैं
दोनो में खुश रहना सीख लोगे
तो जिंदगी के थपेड़ों से बच जाओगे
गर सुख के साथ दुख को भी गले लगाओगे
तो हमेशा कदम आगे बढ़ाओ gey।

No comments:

Post a Comment